इंदौर, जून 19 -- इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। शिलॉन्ग के हनीमून मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने अब जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। ताजा अपडेट में इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद को पूछताछ के लिए तलब किया है। लेकिन इसके बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई।आखिर गोविंद को क्राइम ब्रांच ने क्यों बुलाया? इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद रघुवंशी को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसके बाद सस्पेंस और गहरा हो गया। सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने गोविंद के साथ-साथ उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। गोविंद ने बताया कि मेरे अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है। मैंने पुलिस को पूरा सहयोग किया है।बहन के खिलाफ गोविंद ने दिया था बड़ा बयान सोनम रघुवंशी, जो इस हत्याकांड ...