अमरोहा, जुलाई 14 -- ड्रोन देखे जाने का सिलसिला जारी है। हालांकि, ड्रोन उड़ाने के पीछे मकसद क्या है और कौन इस कार्य को अंजाम दे रहा है, अभी तक पुलिस इस बाबत कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है। यह दीगर है कि गांव-गांव लोग भयभीत है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात सैदनगली क्षेत्र के ग्राम भदौरा के नजदीक जंगल में ड्रोन की रोशनी दिखाई दी। कई ग्रामीणों ने इसकी वीडियो भी बनाई। गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह के घर के पास दो अज्ञात लोग भी खड़े देखे गए। ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। दोनों लोग जंगल की ओर भाग गए। भयभीत ग्रामीणों की सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की। ग्रामीणों के साथ गांव के इर्द-गिर्द जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। निराश ग्रामीण अपने घर चले गए। इस मौके पर जुटे मुरारी प्रजापति अजय कुमार, कपिल सैनी, विन...