नई दिल्ली, फरवरी 3 -- बिहार के भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल पर हाल ही में पत्रकारों से मारपीट का आरोप लगा था। इस मारपीट और गाली-गलौज का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ था। इस घटना में दो पत्रकार घायल हुए थे और उनका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। अब जदयू सांसद अजय मंडल ने ना सिर्फ अस्पताल जाकर घायल पत्रकारों का हालचाल लिया है बल्कि बदसलूकी की घटना के लिए माफी भी मांगी है। जदयू सांसद ने कहा है कि आगे अब ऐसा नहीं होगा।बॉडीगार्ड को गाली दे रहा था - अजय मंडल अजय मंडल घायल पत्रकारों से मिलने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने घायल पत्रकार का कुशलक्षेम पूछा और कहा कि जो कुछ हुआ वो गलत हुआ। अजय मंडल ने कहा, 'हमारे लोगों का पत्रकार भाइयों के साथ झंझट हो गया था। मैं उन्हीं को देखने आया हूं और उन्हीं को गले लगाना आया हूं। घर में एक साथ कई...