भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर शुक्रवार सुबह 11.40 बजे पटना से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचेंगे। वे यहां करीब दो घंटा रुकेंगे। इस दौरान टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और पार्टी के नेताओं से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बात करेंगे। उनके हेलीकॉप्टर के वापसी का समय 1.35 बजे निर्धारित है। वे यहां से वापसी के बाद पटना के बाढ़ अनुमंडल में जाएंगे। वहां भी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...