भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद दोपहर 12.30 बजे बिहार राज्य जीविका निधि साख संघ सहकारी लिमिटेड, पटना का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण कार्यक्रम जिला स्तर पर टाउन हॉल भागलपुर में किया जाएगा। साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड मुख्यालय में एवं जीविका के सीएलएफ स्तर पर भी आयोजित कार्यक्रम को दिखाया जाएगा। इसको लेकर सभी जगहों पर सरकारी स्तर से व्यवस्था की गई है। टाउन हॉल में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ है। ये महिलाएं जीविका से जुड़ी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...