बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- पावर कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्त अफसर-कर्मचारी एलएमवी-10 का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब एई के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त टीजी-2 के एलएमवी-10 कनेक्शन से प्रतिष्ठान में बिजली चोरी मिली है। छापेमारी में अवैध तरीके से घरेलू कनेक्शन से बिजली आपूर्ति का व्यवसायिक प्रयोग मिला। इस दौरान कनेक्शन काटकर राजस्व निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा बिजली चोरी करने की सूचना पर चीफ इंजीनियर के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को प्रभारी एसई एवं शहर एक्सईएन सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम देवीपुरा द्वितीय इलाके में पहुंची। सेवानिवृत्त टीजी-2 के आवास पर लगे एलएमवी-10 घरेलू बिजली कनेक्शन की जांच की गई। आवास में ही बनी दुकान में बिजली आपूर्ति मिली। अवैध तरीके से एलएमवी-10 घरेलू कनेक्शन से व्यवसायिक...