बुलंदशहर, मई 30 -- जिले के छात्र-छात्राओं के लिए यह अच्छी खबर है। अब उनको बार्षिक नही सेमेस्टर के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। शासनस्तर से यह निर्णय लिया गया है। शासन के आदेश के बाद जिले में समाज कल्याण विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छात्रवृति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की खामियों को दूर करने के लिए शासनस्तर से बदलाव किया गया है। अब आगे छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने अवसर भी छात्रों को दिया जाएगा। अगर तकनीकी कारणों से किसी छात्र की छात्रवृति रूक जाएगी तो फिर उसे दोबारा मौका दिया जाएगा। अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक व सामान्य श्रैणी के सभी पात्र छात्रों का अब सत्यापन फेस रिकागिनशन आधारित उपस्थिति से किया जाएगा। यानि अब चेहरा दिखाकर अपने संस्थानों में उपस्थिति ...