बरेली, जनवरी 24 -- शहर के विकास में एक और कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण सेटेलाइट से पीलीभीत बाईपास तक 10 लेन की चौड़ी सड़क बनाने जा रहा है। इस परियोजना की शुरुआत बैरियर-2 से हो चुकी है, जहां निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही शेष हिस्से में भी काम शुरू किया जाएगा। पहले ये सड़क आठ लेन की स्वीकृत हुई थी। एयरपोर्ट से पीलीभीत बाईपास रोड और सेटेलाइट एरिया वीवीआईपी है। इन मार्गों का सौन्दर्यीकरण, चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो गई है। पहले इस सड़क को आठ लेन में स्वीकृति मिली थी, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बीडीए ने इसे 10 लेन में विकसित करने का निर्णय लिया है। सड़क के दोनों ओर 5-5 लेन होंगी, साथ ही 1-1 लेन की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। सेटेलाइट से एयरपोर्ट की दूरी लगभग 10 किलोमीटर और बड़ा बाइपास की दूरी करीब...