पूर्णिया, अप्रैल 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में टीबी रोग के संभावित व्यक्ति की अब सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन के जरिए पहचान की जा रही है। यह सुविधा जिले में शुरु कर दी गई है। इसके लिए जिले में पिछले दिनों में प्रशिक्षण भी दी गई थी। सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन का उपयोग करते हुए संभावित टीबी ग्रसित मरीजों की पहचान के लिए पिछले दिनों प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसका उपयोग कर टीबी ग्रसित मरीजों के परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों के टीबी ग्रसित होने की शुरुआती समय में ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान लाभार्थियों के शरीर में टीबी कीटाणु उपलब्ध होने की पहचान होने पर संबंधित लाभार्थियों को आवश्यक उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इससे संबंधित व्यक्ति भविष्य में कभी भी टीबी ग्रसित होने से सुरक्षि...