मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरनगर, संवाददाता। अब नगर पालिका के प्रत्येक कार्यालय की सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी की जाएगी। चेयरपर्सन ने कार्यों में पारदर्शिता रखने के लिए नगर पालिका में करीब 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन सभी सीसीटीवी कैमरों को बडी एलईडी स्क्रीन से जोड़ा गया है। वहीं चेयरपर्सन के कार्यालय में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है। नगर पालिका में काफी अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा कार्य में बडी लापरवाही की जा रही है। वहीं फर्जी साइन और फर्जी सर्टिफिकेट जारी होने की भी घटना हो चुकी है। पालिका के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका में सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। बोर्ड बैठक में इसके लिए पहले प्रस्ताव पास किया गया था। पालिका में करीब 30 सीसीटीवी कैमरे लगे है। प्रत्येक कार्यालय में कैमरा ल...