सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, एक संवाददाता। जिलेवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब बिजली आपूर्ति से जुड़े ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए छपरा का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शहर के तरवारा मोड़ स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) कार्यालय का उद्घाटन डीएम आदित्य प्रकाश ने बुधवार को विधिवत रूप से किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सीवान व महाराजगंज विद्युत प्रमंडल के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की स्थिति में अब स्थानीय स्तर पर ही उसकी मरम्मत संभव होगी। इससे बिजली आपूर्ति में तेजी से सुधार किया जा सकेगा। टीआरडब्ल्यू के कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि अब सीवान में ही 25 केवीए से लेकर 200 केवीए तक के ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जा सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि परिवहन व मरम्मत मे...