सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री सह सीवान सदर विधायक मंगल पांडे रविवार को सरकार के पुनर्गठन के बाद पहली बार सीवान पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चाप ब्रह्म बाबा के स्थान पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंत्री श्री पांडेय भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे, जहां एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा, कहा कि जब मैं मंत्री पद की शपथ ले रहा था, मेरे मन में सिर्फ सीवान चल रहा था। सीवान की जनता और आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत हम जिले की आठ में से सात सीट जीत पाए। उन्होंने कहा कि जब वे विधायक नहीं थे तब भी सीवान...