सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान। भिंडी के बीज की आपूर्ति दूसरे जिलों को सफलतापूर्वक करने के बाद इस वर्ष से सीवान जिले में तैयार गेहूं बीज की आपूर्ति भी अन्य जिलों में शुरू हो गई है। इससे फिर एक बार जिला सुर्खियों में है। वर्तमान रबी सीजन में मुजफ्फरपुर, सारण सहित जिले के कई प्रखंडों में गेहूं के बीज की आपूर्ति की जा रही है। गौरतलब है कि दरौंदा स्थित कृषि फार्म परिसर में बिहार राज्य बीज निगम द्वारा पिछले ही सीजन में सीड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की गई थी। इसके लिए दरौंदा स्थित कृषि विभाग के करीब सात एकड़ के फार्म में 2967 प्रभेद के 600 क्विंटल गेहूं की बुवाई की गई थी। साथ ही किसानों को प्रोत्साहित कर उनके खेतों में भी बीज उत्पादन हेतु गेहूं लगवाया गया था। कुल मिलाकर 21 हजार क्विंटल प्रमाणित गेहूं बीज तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था। गोदाम प्र...