लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जंक फूड, शुगर स्नैक्स व कोल्ड ड्रिंक का अत्याधिक सेवन कर रहे विद्यार्थियों को मोटापा, डायबिटीज व ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां घेर रहीं हैं। निर्धारित मानक से अधिक चीनी का सेवन किस तरह उनकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है इसके लिए अब सीबीएसई के स्कूलों में शुगर बोर्ड लगाया जाएगा। यह शुगर बोर्ड उन्हें बताएगा कि उन्हें कितनी मात्रा में चीनी का सेवन करना है और किस तरह इसका अत्याधिक सेवन उनके लिए खतरनाक है, यह बताया जाएगा। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से वह शुगर बोर्ड लगाएं और इसकी फोटो सीबीएसई को भेजें। स्कूलों में छात्रों को बताया जाएगा कि टाइप-टू डायबिटीज के तेजी से बढ़ने और निर्धारित मानक से अधिक चीनी का सेवन करने से किस तरह की बीमारियां होती हैं। क्...