संवाददाता, सितम्बर 24 -- यूपी में अब सीतापुर जिले में बिना अनुमति आई लव मोहम्मद की तख्ती लेकर जुलूस निकालने और भड़काऊ नारेबाजी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता की और हमलावर हो गए। मामले में पुलिस ने 14 नामजद समेत 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये मामला बिसवां क्षेत्र का है। सब इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि वह दरोगा सुधाकर सिंह, कांस्टेबल आकाश, विवेक और सौरभ दहिया के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि समुदाय विशेष के कुछ व्यक्ति कस्बा बिसवां पर रोडवेज बस अड्डा के पास एक जुलूस के रूप में झंडा बैनर व आई लव मोहम्मद का स्लोगन लिखे तख्ती पर बिना अनुमति के जुलूस निकल रहे हैं। मौके पर पहुंचा तो काफी संख्या में आई लव मोहम्मद का स्लोगन लिखे तख्ती व झंडा बैनर लिये हुए भड़काऊ नारेबाजी करते ...