मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- बिहार में सिस्टम में सेंध लगाकर गलत तरीके से आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने या प्रयास के मामले धड़ाधड़ सामने आ रहे हैं। जालसाजों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा। उनका गलत आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के प्रयास का पर्दाफाश हुआ है। इसके पीछे राजनीतिक षडयंत्र को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सरैया अंचल के राजस्व अधिकारी अभिषेक सिंह ने इस साजिश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की साजिश रची गई थी जो सत्यापन के क्रम में ही पकड़ा गया। अब ऑनलाइन आवेदन करने वाले साजिशकर्ता की पुलिस तलाश कर रही है। इससे पहले पटना में कुत्ते का फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है जिसे लेकर बिहार में प्रमाण पत्र बनाने के सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाए गए और लोकसेवकों पर कार्रवाई की गय...