प्रयागराज, मई 18 -- ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पहले चरण में सोरांव, कौड़िहार, होलागढ़ और सैदाबाद सीएचसी में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि जिले की शेष 20 अन्य सीएचसी में जल्द ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा। सीएचसी में जन औषधि केंद्र शुरू होने से मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध होने लगेंगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को अब डॉक्टरों की लिखी दवाएं बाहर खरीदने से निजात मिलेगी। औषधि केंद्रों पर लगभग 400 तरह की दवाएं उपलब्ध रहेंगी। सीएचसी में जन औषधि केंद्र खोलने की मांग दो वर्षों की जा रही थी।...