बिजनौर, अक्टूबर 27 -- जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट एवं कार्यवाहक सीएमएस अब सिर में फ्रैक्चर की एक रिपोर्ट झूठी निकलने में फंस गए हैं। दूसरे पक्ष के साथ पक्षकार बनाते हुए पीड़ित पक्ष ने सीजेएम कोर्ट में उनके विरुद्ध एफआईदर्ज कराने के लिए आवेदन किया है, जिस पर कोर्ट ने उन्हें सुनवाई के लिए तलब करने को नोटिस जारी किया है। सीजेएम कोर्ट में धारा 173(4) बीएनएसएस के तहत प्रार्थना पत्र में नजीबाबाद के मोहल्ला कलालान निवासी पीड़ित इरशाद ने कहा कि उसके बेटे अरशद का विवाह साल 2015 में नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज पालोमन कॉलोनी निवासी एक युवती से हुआ था। वह उसके बेटे के साथ नहीं रहना चाहती थी। जिसको लेकर घर में कलह रखती थी। बाद में वह अपने पिता के घर जाकर ही रहने लगी। बाद में नजीबाबाद थाने में झूठे तथ्यों के आधार पर उसके और परिवार वालों के खिलाफ एफआईआ...