नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- मोदी सरकार द्वारा GST में कटौती के बाद ऑटोमोबाइल सेगमेंट में गजब का उत्साह दिख रहा है। एक तरफ जहां छोटी कारों की कीमतों में बड़ी टैक्स कटौती हुई है। तो दूसरी तरफ, पिछले कुछ महीने से तेजी से बिकने वाली 7-सीटर कारों को खरीदना भी सस्ता हो गया है। MPV सेगमेंट की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में नए GST 2.0 से मारुति अर्टिगा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, महिंद्रा XUV700 जैसे कई मॉडल को खरीदना सस्ता हो गया है। हम यहां पर देश की टॉप-10 7-सीटर कारों के सभी वैरिएंट की नई कीमतें बता रहे हैं। ताकि आपके आप अपने बजट के हिसाब से बड़िया कार सिलेक्ट कर पाएं। 1. मारुति अर्टिगामारुति अर्टिगा इस सेगमेंट की नंबर-1 कार है। अगस्त में इसकी 18,445 यूनिट बिकी थीं। इसकी पुरानी शुरुआती एक्स-शोरूम की...