नई दिल्ली, जून 4 -- दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को रोकने और खत्म करने के सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी दिशा में अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि 1 नवंबर से दिल्ली के अंदर सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS6 कमर्शियल व्हीकल को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने कहा, "1 नवंबर 2025 से दिल्ली आने वाला कोई भी वाहन BS6, CNG या EV कमर्शियल व्हीकल होना चाहिए।" सरकार ने सभी प्रवेश बिंदुओं पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन (ANPR) पहचान कैमरे लगाने की भी योजना बनाई है, ताकि जिन व्हीकल की लाइफ साइकल खत्म हो चुकी है उनकी पहचान की जा सके और उन्हें शहर के अंदर आने से रोका जा सके। दिल्ली की सीएम ने कहा, "ये कैमरे सभी पेट्रोल पंपों पर भी लगाए जाएंगे।" यह भी पढ़ें- इस 7-सीटर पर आया गजब...