आगरा, सितम्बर 17 -- एटा की गल्ला मंडी एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं। ये मजदूर अपनी मेहनत से अनाज की लोडिंग, अनलोडिंग और छंटाई का काम करते हैं, लेकिन इनकी कमाई सीमित होती है। वर्तमान में मंडी के आसपास ढाबों और छोटे भोजनालयों में मिलने वाला भोजन महंगा होता है और कई बार उसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती। एक साधारण थाली की कीमत 60-70 रुपये या उससे अधिक है, जो इन मजदूरों के लिए बहुत ज्यादा है। यह उनकी काम करने की क्षमता को भी प्रभावित करता है। लेकिन अब अन्नपूर्णा भोजनालय योजना के तहत इन मजदूरों को खाना सिर्फ 5 से 10 रुपये की मामूली कीमत पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस थाली में दाल, रोटी, सब्जी और चावल शामिल होते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की अन्नपूर्णा योजना यह सुनिश्चित करती है कि दिया जाने ...