नई दिल्ली, अगस्त 8 -- होंडा कार्स इंडिया के लिए भारतीय बाजार में अमेज सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसका थर्ड जनरेशन मॉडल अपने सेगमेंट कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। वहीं, इसमें गजब के सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि, दूसरी तरफ कंपनी सेकेंड जनरेशन अमेज को भी बेच रही है। अब कंपनी सेकेंड जेन अमेज का सिर्फ सिंगल S वैरिएंट भी बेच रही है। इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। ये कार का मिड-स्पेक ट्रिम है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.62 लाख रुपए है। अमेज S वैरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें कलर MID वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड पर क्रोम इन्सर्ट, बेज अपहोल्स्ट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 2-DIN इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पावर विंडो, पावर मिरर और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। इसमें होंडा का 1.2-लीटर चार-...