गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महिला हेल्प डेस्क की भूमिका और मजबूत होने जा रही है। अब महिला पुलिसकर्मी केवल पीड़िताओं से प्रार्थना पत्र लेने और उनकी शिकायत दर्ज करने तक ही सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि मौके पर जाकर आरोपितों को पकड़ने की कार्रवाई भी करेंगी। शासन के निर्देश पर इस व्यवस्था को और सशक्त बनाने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। महिलाओं की सुरक्षा और त्वरित न्याय के लिए हेल्प डेस्क का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत हर थाने की महिला पुलिस को अधिक सक्रिय भूमिका में लाया जाएगा। इसके लिए थानों से महिला पुलिसकर्मियों और उनके पास उपलब्ध गाड़ियों का पूरा ब्यौरा मांगा है। दरअसल, अब तक हेल्प डेस्क पर आने वाली महिलाओं की शिकायतें लिखी जाती थीं और प्रार्थना पत्र को संबंधित हल्का प्रभारी को सौंप दिया जाता था। कई मामलों में प...