गुरुग्राम, अगस्त 1 -- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया गया है। इससे दिल्ली से जयपुर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो गया है। अब सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद 15 जुलाई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया गया है। इस नए मार्ग से सामान्य परिस्थितियों में दिल्ली-जयपुर यात्रा का समय घटकर मात्र ढाई से तीन घंटे रह जाने की उम्मीद है। गुरुग्राम स्थित आईटी कंसल्टेंट अमित यादव को बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे से जयपुर पहुंचने में साढ़े पांच घंटे की बजाए साढ़े तीन घंटे लगे। यादव ने बताया कि पिछले सप्ताहांत हम जयपुर में अपने ससुराल गए। हम...