वार्ता, मई 3 -- दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी का मतलब है फाइलों में घूमता काम। लोगों को इस विभाग पर भरोसा नहीं है। कहा कि विभाग की छवि बदलनी होगी। अब सिर्फ जेई या एई पर एक्शन नहीं होगा। अगर चीफ इंजीनियर तक को सस्पेंड करना पड़े तो किया जाएगा। दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब सिर्फ काम होगा, बहाने नहीं चलेंगे। वर्मा ने साफ कर दिया है कि पीडब्ल्यूडी को अपनी नकारात्मक छवि से बाहर निकालना होगा। उन्होंने 21 दिन की विशेष सफाई और सुधार अभियान का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत दिल्ली की सड़कों, नालों, सार्वजनिक स्थलों और फ्लाईओवर के नीचे की जगहों को पूरी तरह साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की छवि खराब हो गई है। अब सुधार अनिवार्य है। आज पीडब्...