नई दिल्ली, मई 10 -- किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में डोमेस्टिक मार्केट में कैरेंस क्लैविस को अनवील किया है। इसके कंपनी ने नई MPV के आने के बावजूद कैरेंस के मौजूदा वर्जन को बंद नहीं किया था। हालांकि, किआ ने प्रीमियम (O) को छोड़कर कैरेंस के पुराने मॉडल के सभी वैरिएंट को बंद कर दिया है। यानी कि किआ कैरेंस अब देश भर में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एक ही ट्रिम प्रीमियम (O) में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं एमपीवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- सीमा पर तनाव बढ़ते ही पेट्रोल पंप पर टूट पड़े लोग, अब कंपनियों ने की ये खास अपीलधांसू हैं एमपीवी के फीचर्स किआ कैरेंस में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,...