रायपुर, अक्टूबर 4 -- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला थमता नहीं दिख रहा है। राजधानी रायपुर में धर्मांतरण का फिर एक मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हिन्दू संगठन के लोगों ने धर्मांतरण कर रहे लोगों को पुलिस के सामने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी और उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोग नारेबाजी करते हुए धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। महिलाओं ने बताया कि उन्हें धर्मातरण कराने वालों ने झांसा दिया कि आपका स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है, वह ठीक हो जाएगा और आपका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होगा। धर्मांतरण को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस की टीम भी पहुंची। हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि रायपुर में एक दंपति को झांसा देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। पिछले दो महीने ...