नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- पिछले हफ्ते मोटोरोला ने भारत में एज 60 स्टाइलस, मोटो बुक 60 और मोटो पैड 60 प्रो की घोषणा की थी। अब लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड मोटोरोला ने एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च की पुष्टि की है, यह एक एक्सेसरी है जिसे Moto Tag नाम दिया गया है। अब मोटोरोला ने इस टैग की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Moto Tag एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश Bluetooth ट्रैकर डिवाइस है। आज के समय में जब हमारी कीमती चीज़ें जैसे चाबियाँ, वॉलेट, बैग या फिर पालतू जानवर कहीं गुम हो जाएं तो Moto Tag उसको ढूंढने में आपकी मदद करेगा। यह डिवाइस Reliance Jio के JioTag Go और Samsung के SmartTag का सीधा मुकाबला करने वाला है। Moto Tag को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और Bluetooth की मदद से यह आपको रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा देता है। इसके...