जहानाबाद, जुलाई 3 -- नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षाओं को वर्तमान सत्र में मिलेगी सुविधा, आज से शुरू होगा नामांकन जिला समन्वयक, प्रधानाध्यपकों तथा वार्डन के साथ बैठक में नामांकन लेने पर चर्चा हुलासगंज, निज संवाददाता। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों, विशेष रूप से एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा, आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह योजना शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सशक्त बनाने, उनके सामाजिक और आर्थिक अवसरों को बढ़ाने पर केंद्रित है। अभी तक कक्षा छ से कक्षा आठ के छात्राओं को ही यह सुविधा मिल रही है लेकिन अब इसमें व्यापक रूप से बदलाव होने जा रही है। अब नवम वर्ग से लेकर बारहवीं तक के छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एससी व एसटी, ...