नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अमेरिकी हितों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी मांग की है। दुनिया के मशहूर व्यापारियों में शुमार ट्रंप ने कहा है कि स्वेज और पनामा नहर से अमेरिकी व्यापारिक और मिलिट्री जहाजों को फ्री आवागमन की सुविधा दी जानी चाहिए। इससे पहले भी ट्रंप कई बार पनामा नहर को अमेरिकी आधिपत्य में लाने की वकालत कर चुके हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रंप ने लिखा, "अमेरिकी जहाजों, सैन्य और व्यापारिक दोनों को ही पनामा और स्वेज नहरों से निशुल्क आवागमन की सुविधा दी जानी चाहिए क्योंकि हमारे यानी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बिना यह नहरें अस्तित्व में नहीं होती।" ट्रंप ने कहा कि मैंने इस बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की है और इस स्थिति को ध्यान में रखने और संभव बनाने के लिए कहा ह...