गोपालगंज, मई 5 -- परीक्षा विभाग ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्यों को जारी किया निर्देश विश्वविद्यालय ने पूर्व में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 17 से 26 अप्रैल निर्धारित की थी गोपालगंज , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने स्नातक सत्र 2021-24 एवं 2022-25 के तृतीय खंड (ऑनर्स, सामान्य व व्यवसायिक पाठ्यक्रम) के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 7 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पूर्व में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 17 से 26 अप्रैल निर्धारित की थी, लेकिन स्नातक पार्ट टू का परिणाम समय ...