सहरसा, अक्टूबर 10 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सात दिसंबर से वैशाली का प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा खत्म हो जाएगा। छह दिसंबर तक वैशाली के पास प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा रहेगा। पीआरएस सिस्टम में सात दिसंबर से वैशाली का नंबर 12553/54 से बदलकर 15565/66 किए जाने के साथ एक्सप्रेस का टिकट बनने लगा है। एक्सप्रेस बनने के बाद सुपरफास्ट शुल्क जरूर कम हुआ है, लेकिन इसके परिचालन में अभी की तरह समय पालन को प्राथमिकता मिलता रहेगा या नहीं सवाल बन खड़ा हुआ है। सात दिसंबर से 52 साल पुरानी इस ट्रेन का इतिहास बदल जाएगा। दरअसल, समय पालन और मेंटेनेंस के कारण वैशाली एक्सप्रेस बिहार ही नहीं यूपी के लोगों की भी पसंद बनती है। खासकर, गोरखपुर-लखनऊ रूट के लोग इस ट्रेन से सफर को भी प्राथमिकता देते हैं। वैशाली एक्सप्रेस का 31 अक्टूबर 1973 को समस्तीपुर से ...