नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में सोमवार को सांड के हमले से दो लोगों की मौत पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा-'अब सांड-राज खत्म होना चाहिए। बहुत हुआ...।' बता दें कि रेबीज से ग्रसित एक बेकाबू सांड़ ने सोमवार को अलीगढ़ में दो लोगों की जान ले ली। करीब एक घंटे तक सांड़ गांधीपार्क से लेकर क्वार्सी क्षेत्र के कई इलाकों में दौड़ते हुए आतंक मचाया और एक के एक बाद लोगों पर हमला करता गया। कहीं पूजा करने जा रही महिला का पेट फाड़ दिया तो कहीं कचौड़ी खा रहे युवक को उठाकर पटक दिया। इसमें एक युवक और बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि महिलाओं समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि बाद में सांड़ की भी मौत हो ...