हाथरस, जून 4 -- बोले हाथरस का असर- फोटो केप्शन- 45- 1 जून के अंक में प्रकाशित हिन्दुस्तान की खबर अब सहपऊ के लोगों को मिलेगा आरओ का शुद्ध पानी -कस्बे में दस आरओ लगाकर दी जाएगी लोगों को राहत -हिन्दुस्तान ने एक जून के अंक में प्रकाशित की थी खबर हाथरस,कार्यालय संवाददाता। अब कस्बा सहपऊ के लोगों को आरओ का शुद्ध पानी मिल सकेगा। नगर पंचायत कस्बे में दस आरओ लगवा रही है। तीन आरओ लग भी चुके है। इससे लोगों को पीने योग्य पानी मिल सकेगा। हिन्दुस्तान ने एक जून के अंक में कस्बा सहपऊ की समस्या को प्रमुखता के किया। कस्बे के कई मोहल्ले ऐसे है जहां खारे पानी की समस्या है। लोग आरओ का पानी खरीदकर लाते है। तब कहीं जाकर वह अपनी प्यास बुझा पाते है। ऐसे में बहुत से लोग तो दूर दराज से पीने का पानी लेकर आते है। तब कहीं जाकर अपना गुजारा कर पा रहे है। कस्बे के वांशिदे...