पलामू, जुलाई 3 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। रांची-बनारस आर्थिक कोरिडोर के शंखा-खजुरी खंड का गुरुवार को लोकार्पण से एनएच-39 के इस हिस्से में राइडिंग क्वालिटी में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। इससे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से पलामू प्रमंडल होकर बिहार की ओर निकलने वाली गाड़ियों को बड़ी राहत मिलगी। एचएच-39 के 22.73 लंबे खंड के साथ-साथ एनएच-139 के 33.716 किलोमीटर का निर्माण भी करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। केवल हरिहरगंज बाइपास का निर्माण फिलवक्त चल रहा है। इसके कारण उत्तर-प्रदेश व छत्तीसगढ़ से आने वाली गाड़ियां गढ़वा बाइपास(शंखा-खजुरी फोरलेन) से होते हुए बिहार की ओर बढ़ते हैं और फिर एनएच-139 के रूदवा-हरिहरगंज फोरलेन से होकर बिहार की ओर निकल जा रहे हैं। गढ़वा, छतरपुर और हरिहरगंज शहर में लंबी दूरी की गाड़ियां लंबे समय तक जाम में फंसती थी परंतु सड़क का नि...