उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एम-पैक्स सदस्यता अभियान 2025 की प्रगति की समीक्षा बैठक की। सहकारिता के माध्यम से गांव, गरीब और किसान को आत्मनिर्भर बनाना समितियो का संकल्प है। बैठक में प्रदेश के सहकारी विभाग के अधिकारी, जिला सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा जिलों के सहकारी अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बैठक के दौरान मंत्री राठौर ने कहा कि सहकारिता आंदोलन का आधार सदस्यता है, इसलिए प्रत्येक एम-पैक्स को अधिक से अधिक ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान को गति देनी होगी। उन्होंने कहा कि सदस्यता केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह सहकारिता के प्रति आमजन के विश्वास और सहभागिता का प्रतीक है। मंत्री राठौर ने एम-पैक्स सदस्यता अभियान की अवधि को ...