नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Apple अब किफायती प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple नए एंट्री-लेवल प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो अगले कुछ महीनों में लॉन्च होंगे। एक एनालिस्ट का कहना है कि ऐप्पल का पहला बजट-फ्रेंडली MacBook, जिसमें A-सीरीज चिप होने की बात कही जा रही है, अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। iPhone 17e भी इस साल के iPhone 16e के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में आएगा, जो अभी ऐप्पल का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मॉडल है। इसके अलावा, 12th-जेनरेशन iPad पर भी काम चल रहा है, और कहा जा रहा है कि इसमें A18 चिप होगी।किफायती iPhone, MacBook, iPad के स्प्रिंग 2026 में आने की उम्मीद मैकरूमर्स द्वारा देखे गए हाइटोंग इंटरनेशनल टेक रिसर्च के जेफ पु के एक रिसर्च नोट से पता चलता है कि ऐप्पल अगले साल की शुरुआत में अप...