लखनऊ, अप्रैल 13 -- बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद किए गए ट्वीट को लेकर आकाश आनंद ने पार्टी सुप्रीमो और बुआ मायावती से मांग ली है। आकाश आनंद ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया एक्स पर कई पोस्ट भी किए हैं। आकाश आनंद ने माफी वाले पोस्ट में एक बार फिर बसपा में शामिल होने की इच्छा जताई है। सोशल मीडिया एक्स पर आकाश आनंद ने लिखा, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा। उन्होंने लिखा, कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह ...