जमशेदपुर, जून 6 -- जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग का ओपीडी पूरी तरह बंद हो गया है और यह डिमना स्थित नए भवन में चलने लगा है। अभी तक इस विभाग में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। ऑपरेशन थिएटर के साथ खाने पीने की व्यवस्था और कपड़ा धोने की व्यवस्था शुरू हो जाने के बाद मरीज भी यहां भर्ती होने लगेंगे। फिलहाल यहां कटने-फटने की छोटी शिकायतों का माइनर ऑपरेशन किया जा रहा है। साकची स्थित सर्जरी विभाग में सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन ही किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...