बृजेश सिंह। नई दिल्ली, जून 25 -- दिल्लीवालों को घर बैठे सरकारी सेवाएं पहुंचाने के लिए पिछली सरकार में शुरू हुई डोर स्टेप डिलीवरी योजना अब पूरी तरह बंद होने जा रही है। यह योजना पिछले साल से ही निष्क्रिय पड़ी थी और अब भाजपा सरकार इसे औपचारिक रूप से बंद करने जा रही है।खोले जाएंगे जन सेवा केंद्र सूत्रों के मुताबिक, भाजपा सरकार डोर स्टेप डिलीवरी के बजाय घर के नजदीक मोहल्ले में जन सेवा केंद्र (सीएससी) खोलने की योजना बना रही है। विभाग ने इस योजना का कैबिनेट प्रस्ताव भी तैयार है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नई सरकार राजधानी में जन सेवा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। इन सेंटर्स के माध्यम से नागरिकों को मल्टी-डिपार्टमेंटल सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। हालांकि, उसके लिए आवेदनकर्ता तो 50 रुपये का सुविधा शुल्क चुकाना होग...