हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। साइबर अपराध आए दिन लोगों के लिए खतरा बनते जा रहा है। अब सरकारी संस्थाओं के नाम पर एंड्रॉइड पैकेजिंग किट (एपीके) फाइल लोगों के व्हाट्स ऐप पर भेजी जा रही हैं। जिसे क्लिक करते ही यूजर के फोन का एक्सेस ठगों के पास चला जाएगा। इसके बाद खाते में जमापूंजी हो या निजी डेटा, अपराधी सारी चीजें उड़ा लेंगे। पुलिस ने लोगों को इस खतरे के प्रति जागरुक किया है। उत्तराखंड में साइबर अपराधी इन दिनों एपीके फाइल से खूब ठगी का प्रयास कर रहे हैं। ठग लोगों को उनके व्हाट्स ऐप नंबर पर सरकारी संस्थाओं जैसे ट्रैफिक चालान, सरकारी योजनाओं, बैंक खाता या एटीएम अपडेट, शादी के निमंत्रण पत्र, बिजली-पानी के बिल समेत अन्य की पीडीएफ की तरह एपीके फाइल बनाकर भेज रहे हैं। साइबर विशेषज्ञ सुमित पांडेय का कहना है कि जैसे ही इस एपीके फाइल को खोलेंगे त...