सीवान, दिसम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों की सरकारी गाड़ी चिन्हित वाहन पार्किंग स्थल या अधिकारियों के बनवाए गए गैराज में होगी। दरअसल, कलेक्ट्रेट परिसर, कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार व पोर्टिको के सामने अधिकारियों से संबंधित वाहन की पार्किंग हो रही है। इससे अतिथियों व आगंतुकों को कलेक्ट्रेट आने के दौरान कार्यालय में पहुंचने में समस्या होती है। जिला स्तरीय अन्य कार्यालय, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में भी यही समस्या दिख रही है। इसे लेकर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने कहा कि इन समस्याओं को देखते हुए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालय प्रधान को अतिथियों व आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने वाहन को चिन्हित वाहन पार्किंग स्थल या गैरा...