फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। आनलाइन हाजिरी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संगठनों ने अब सरकारी डोंगल सरेंडर करने की चेतावनी दी है। प्रत्येक ब्लॉकों के एडीओ पंचायत कार्यालय में डोंगल सामूहिक रुप से जमा किया जाएगा। संघ ने स्पष्ट किया कि डोंगल जमा करने के बाद भी सचिव विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। सचिवों द्वारा एक दिसंबर से क्रमिक एवं शांतिपूर्ण संसाधन के लिए सत्याग्रह जारी है। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के द्वारा चतुर्थ चरण में सोमवार को सचिव संबंधित ब्लॉक के एडीओ पंचायत कार्यालय में सरकारी डोंगल सामूहिक रुप से जमा करने और रसीद प्राप्त करने का ऐलान किया है। बताया कि डोंगल में व्यक्तिगत ईमेल आईडी और सिम कार्ड की वजह से भुगतान के वक्त ओटीपी सचिवों को स्वयं प्राप्त होता है...