लखनऊ, अगस्त 26 -- कैचवर्ड : तैयारी - 262 एससी-एसटी छात्रावासों में 25850 सीटें - अभी 12 हजार ही रह रहे, बदला जाएगा नाम आशीष त्रिवेदी, लखनऊ अब समाज कल्याण विभाग के हॉस्टलों में सामान्य श्रेणी के गरीब विद्यार्थी भी रह सकेंगे। अभी अनुसूचित जाति-जनजाति हॉस्टलों में सिर्फ इसी श्रेणी के छात्र रहते हैं। ऐसे में 262 हॉस्टलों में कुल 25850 सीटों में से केवल 12 हजार सीटें ही भरी हुई हैं। अब गरीब सवर्ण छात्रों को भी मौका दिए जाने से छात्रावास भर सकेगा। यहां पर अभी एससी-एसटी के छात्रों को मुफ्त रहने की सुविधा दी जा रही है। फिलहाल, हॉस्टलों के नाम में भी परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश भर में चल रहे एससी-एसटी के 262 हॉस्टलों में से सात हॉस्टलों में प्रत्येक में 50-50 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था है। बाकी 25...