सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष/समेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम होगी। अब किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट के समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय में हुई राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों संग बैठक में कुलपति प्रो. कविता शाह ने दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप इस सत्र से प्रवेश प्रक्रिया को डिजिटल रूप से पारदर्शी एवं एकीकृत करने के उद्देश्य से समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण एवं प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था लागू क...