बरेली, मई 6 -- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में अब कर्मचारियों-शिक्षकों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा। समर्थ पोर्टल पर लीव मैनेजमेंट के विषय में कुलसचिव ने निर्देश जारी किए हैं। कुलसचिव ने बताया कि शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवकाश एक जनवरी से 31 दिसंबर तक मान्य रहेंगे। किसी भी प्रकार का अवकाश पोर्टल पर आवेदन किए जाने के समय सबसे पहले डाटा सेव किए जाने के बाद सबमिट किया जाना अनिवार्य है। अन्यथा अवकाश ड्राफ्ट में सेव हो जाएगा और आवेदन नहीं हो पाएगा। समर्थ लीव मैनेजमेंट पोर्टल पर स्टेशन लीव किसी लीव के साथ स्वीकृत करानी होगी। आकस्मिक अवकाश/निर्बिधंत अवकाश विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्वीकृत होगा। समर्थ पोर्टल की व्यवस्था के अनुसार किसी भी प्रकार के अवकाश के लिए बैक डेट में आवेदन नहीं किया जा सकेगा। छुट्टी को स्वी...