सीवान, दिसम्बर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऊर्जा विभाग के निर्देश के बाद जिले के दोनों विद्युत प्रमंडलों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान कर न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बल्कि आर्थिक रूप से भी लाभ प्राप्त करें। विभाग का कहना है कि नियमित बिल भुगतान को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य बिजली प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाना तथा उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को कम करना है। कार्यपालक अभियंताओं ने बताया कि स्मार्ट मीटर और ऑनलाइन भुगतान को अपनाने वाले उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक छूट की व्यवस्था की गई है। इससे उपभोक्ता अपनी खपत को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे और घर बैठे बिल भुगतान कर सकेंगे। विशेष रूप से स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता...