मधुबनी, जुलाई 6 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में शनिवार को टीबी कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना और इसके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है। बैठक में बताया गया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मन्दिर) पर टीबी स्क्रीनिंग व बलगम संग्रह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से सघन टीबी खोज अभियान की शुरुआत होगी। जिसमें जन प्रतिनिधि भी टीबी मुक्त पंचायत बनाने में सहयोग करने की अपील की। जिला स्तरीय बैठक में सभी प्रखंडों के एसटीएस, एसटीएलएस व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक में टीबी के मामलों की समीक्षा की गई। जिसमें टीबी के नए मामलों की स...