कटिहार, मई 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वस्थ छात्र ही सक्षम समाज की नींव रखता है उक्त बातें समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रकाश कहते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम को अब जिले के सभी कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक शैक्षणिक पहल नहीं, बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास ,शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दिशा में बड़ा कदम है। हर सप्ताह एक निश्चित पीरियड अब हेल्थ एंड वेलनेस एजुकेशन के लिए तय होगा, जिससे छात्र न केवल बीमारियों से बचाव के उपाय सीखेंगे बल्कि आत्मविश्वास, स्वच्छता, पोषण और भावनात्मक संतुलन जैसे जीवन कौशल भी विकसित करेंगे। प्रत्येक स्कूल से दो शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण डीपीओ ने बता...