भागलपुर, दिसम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पुलिसकर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के लिए पुलिस मुख्यालय ने नई व्यवस्था बनाई है। नए साल से भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया जैसे प्रमुख प्रमंडलों के पुलिस लाइन में भी पटना की तर्ज पर जीविका दीदी के हाथों बना खाना पुलिसकर्मी खाएंगे। दरअसल, पटना के नवीन पुलिस केंद्र में शुरू हुए सफल ट्रायल के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी प्रमंडल स्तर के पुलिस केंद्रों और जिला पुलिस लाइनों में भोजन परोसने की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपने का निर्णय लिया है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। सभी जिलों में इसे लागू करने की योजना है। 15 दिसंबर से पटना के नवीन पुलिस केंद्र में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जीविका दीदियों ने कमान संभाल ली है। यहां पुलिसकर्मियों को दीदि...